जोधपुर: गैस भरते समय लगी आग, एक के बाद एक कई सिलेंडरों में विस्फोट, 4 की मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। माता का थान थाना क्षेत्र में स्थित मगरा पुंजला इलाके में आज दोपहर एक मकान में एक के बाद एक कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी। यह धमाके इतने जोरदार थे कि जिस मकान में यह धमाके हुए, उसके आसपास के घरों में कंपन पैदा हो गई। मानों जैसे भूकंप आया हो। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, मगरा पुंजला इलाके में अवैध गैस रिफलिंग का काम करने वाले एक शख्स के मकान में एक गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई थी। इसके बाद गैस सिलेंडर अचानक से फट गया। धमाके के बाद एक के बाद एक करीब चार से छह सिलेंडर फटने की बात सामने आ रही है। इस हादसे के दौरान घर में एक ही परिवार के 20 लोग मौजूद थे, जिनमें से चार लोगों की दुखद मौत हो गई, वहीं 16 घायल हुए हैं।