जोधपुर: पांच सिलेंडर में ब्लास्ट, 2 बच्चों की मौत, दूल्हे समेत 50 लोग झुलसे

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 11:49 PM (IST)

जोधपुरः राजस्थान में जोधपुर जिले में शादी समारोह में पांच गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, जोधपुर जिले के शेरगढ तहसील के भूंगरा गांव में गुरुवार को शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चो की मौत हो गई तथा करीब पचास लोग झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूंगरा गांव में दोपहर तखतसिंह के घर में शादी समारोह में बारात रवाना होने की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया तथा अफरा तफरी मच गई। 

हादसे में पांच एवं सात वर्ष के दो बच्चों की मौत हो गई तथा दूल्हा सुरेन्द्रसिंह सहित करीब पचास लोग झुलस गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा सहित आला अधिकारी अस्पताल एवं मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News