Job Alert: BPCL में नौकरी के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका,जानिए क्या है आवेदन का प्रोसेस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ये काफी लाभदायक साबित हो सकती है। BPCL यानि की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदकों के पास एक लास्ट मौका है। योग्य उम्मीदवार इसके लिए अभी भी अप्लाई कर सकते हैं। डिटेल में जानते हैं इसके बारे में-  

इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन-

अगर आप BPCL (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो आपको 8 मार्च 2025 तक उनकी आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ध्यान रखें कि आखिरी तारीख के बाद आवेदन नहीं किया जा सकेगा, इसलिए समय से पहले आवेदन जरूर करें।

PunjabKesari

ये लोग कर सकते हैं अप्लाई-

आपको बता दें कि इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं, बैचलर डिग्री और संबंधित फील्ड में डिग्री/ डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उसकी उम्र 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए 29 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।

इतनी है रजिस्ट्रेशन फीस-

BPCL की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए केवल अनरिजर्व्ड, ओबीसी (एनसीएल), और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से 1180 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

PunjabKesari

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई-

पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे आपको BPCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। इसके बाद "करियर" सेक्शन में "करंट जॉब ओपनिंग" में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद, बाकी सभी जानकारी भरकर अपना आवेदन फॉर्म पूरा करें। आवेदन फॉर्म में अपना हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें। अगर आवेदन शुल्क है, तो वह भी जमा करें। उसके बाद, फॉर्म को सबमिट करें और उसका एक प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News