जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना का वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिरा, पांच जवानों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 09:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को बड़ा सड़क हादसा पेश आया। यहां पर सेना के एक वाहन 300- 350 फीट गहरी खाई में गिर गया। इसमें 5 जवानों के मारे जाने की खबर है, जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाड़ी में 8-9 सैनिक सवार थे। यह घटना पुंछ के मेंढ़र के बलनोई इलाके में घटित हुई है।
घोरा पोस्ट के पास हुआ हादसा
सूचना मिलते ही सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायल जवानों को तत्काल अस्पताल भेजने की प्रक्रिया भी शुरू की गई। हादसा उस समय हुआ जब 11 माउंटेन लॉन्ग इन्फेंट्री (11 MLI) की एक सैन्य गाड़ी नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही थी और घोरा पोस्ट के पास यह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सेना के अधिकारियों के अनुसार, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन पांच जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य सैनिकों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
All ranks of #WhiteKnightCorps extend their deepest condolences on the tragic loss of five brave soldiers in a vehicle accident during operational duty in the #Poonch sector.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) December 24, 2024
Rescue operations are ongoing, and the injured personnel are receiving medical care.@adgpi…
सेना ने जवानों की मौत पर जताया दुख
सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा, "#WhiteKnightCorps के सभी रैंक के जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। बचाव अभियान जारी है, और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है।"
इससे पहले, पिछले महीने 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक और सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हुआ था। इसी तरह 2 नवंबर को रियासी जिले में एक कार खाई में गिर गई थी, जिसमें एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद सुरक्षा बलों ने कहा कि वे इलाके में होने वाली घटनाओं के लिए लगातार चौकस हैं और समय-समय पर बचाव कार्यों को तेज करेंगे।