TRAI का नया नियम: बिना रिचार्ज भी एक्टिव रहेगा Jio,Airtel,Vi और BSNL सिम....
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 02:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल यूजर्स को राहत देने के लिए सिम कार्ड वैलिडिटी को लेकर नए नियम जारी किए हैं। इन नियमों के तहत, अब बिना रिचार्ज के भी आपका सिम कार्ड कुछ दिनों तक एक्टिव रहेगा। जानिए Jio, Airtel, Vi और BSNL सिम के लिए यह अवधि कितनी है और क्या खास नियम हैं।
TRAI का नया नियम: बड़ी राहत मोबाइल यूजर्स को
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में सिम कार्ड वैलिडिटी से जुड़े कुछ नए नियम जारी किए हैं। इन नियमों के तहत अब आपके सिम पर रिचार्ज खत्म होने के बाद भी वह कई महीनों तक एक्टिव रहेगा। आइए जानते हैं Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए वैलिडिटी की पूरी डिटेल।
Jio सिम के लिए नियम:
अगर आप जियो सिम का उपयोग करते हैं, तो रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका सिम 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान आपकी इनकमिंग सर्विस चालू रहेगी, लेकिन आउटगोइंग कॉल और डेटा सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। 90 दिनों के बाद सिम को चालू रखने के लिए आपको 99 रुपये का वैलिडिटी प्लान लेना होगा। ऐसा न करने पर आपका नंबर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
Airtel सिम के लिए नियम:
एयरटेल यूजर्स के लिए रिचार्ज खत्म होने के बाद सिम 60 दिनों तक एक्टिव रहता है। इस दौरान आप केवल इनकमिंग कॉल का लाभ उठा सकते हैं। 60 दिनों के बाद नंबर को चालू रखने के लिए 45 रुपये का वैलिडिटी प्लान लेना अनिवार्य होगा।
Vi सिम के लिए नियम:
वोडाफोन-आइडिया (Vi) सिम उपयोगकर्ता बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक इनकमिंग कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं। 90 दिनों के बाद सिम को चालू रखने के लिए आपको 49 रुपये का प्लान लेना होगा।
BSNL सिम के लिए नियम:
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL सिम की वैलिडिटी सबसे अधिक है। रिचार्ज खत्म होने के बाद भी BSNL सिम 180 दिनों तक एक्टिव रहेगा और इस दौरान इनकमिंग सर्विस चालू रहेगी।
ध्यान देने योग्य बातें:
अगर आप Jio, Airtel, Vi या BSNL का सिम 180 दिनों तक रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो आपका नंबर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा और किसी अन्य व्यक्ति को आवंटित कर दिया जाएगा। इसलिए लंबे समय से इस्तेमाल न किए गए सिम कार्ड को समय रहते रिचार्ज कर लें।
नए नियम से मिली राहत:
TRAI के इन नए नियमों से मोबाइल यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी से राहत मिलेगी। खासतौर पर वे लोग जो सेकेंडरी सिम का इस्तेमाल केवल इनकमिंग कॉल्स के लिए करते हैं, इन नियमों का लाभ उठा सकते हैं।