नौकरानी पर ''राक्षसी'' जुल्म ढाने वाली बेदर्द सीमा पात्रा ने अपने बेटे को भी नहीं बख्शा, मेंटल घोषित कर पागलखाने में कराया भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अपनी घरेलू सहायिका का कथित रूप से उत्पीड़न करने को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी और बीजेपी से निलंबित हुई सीमा पात्रा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। घर में काम करने वाली मेड सुनीता को जहां सीमा पात्रा ने कई सालों तक थर्ड डिग्री टॉर्चर किया वहीं सीमा पात्रा ने अपने बेटे को भी नहीं बख्शा।
दरअसल, आपकों बता दें कि नौकरानी पर यातनाओं का खुलासा सीमा पात्रा के बेटे आयुष्मान पात्रा ने ही किया था जिसके बाद सीमा पात्रा ने अपने पुत्र को ही मनोरोगी घोषित कर रांची (Ranchi) की चर्चित मानसिक आरोग्यशाला रिनपास में भर्ती करा दिया था। इतना ही नहीं इस कठोर मां ने अपने ही बेटे के हाथ में बेड़ियां लगाकर उसे जबरन यहां दाखिल कराया था। सोमवार को जब सुनीता के टॉर्चर की खबरें उजागर हुई तो उसने आनन-फानन में यहां से बेटे को रिलीज करवा लिया।
वहीं मंगलवार को पुलिस ने पीड़ित नौकरानी सुनीता का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है और आज आरोपी सीमा को गिरफ्तार भी कर लिया है। सुनीता के अनुसार, उसे गरम तवे से जगह-जगह दागा गया, लोहे की रॉड से उसके आगे के तीन-चार दांत तोड़ दिए गए इतना ही नहीं उसका खाना-पानी तक बंद कर दिया गया था।