झारखंड में नेता ने महिलाओं की निर्वस्त्र फोटो सोशल मीडिया पर कर दी वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड में राजनीति के नाम पर महिलाओं की इज्जत के साथ घिनौना खेल खेला गया। दरअसल, आदिवासी महासभा के नेता रामाश्रय सिंह ने राजनीति में अपने पैर जमाने के लिए महिलाओं की निर्वस्त्र तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं। इस आदिवासी नेता की हरकत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।  जिसका पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए आदिवासी नेता ने महिलाओं के नग्न फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए। नेता की इस हरकत पर आदिवासी समाज केस भी दर्ज करवाने वाला है। इन तस्वीरों में सभी महिलाएं न्याय के लिए हाथ जोड़े खड़ी हैं और उनके शरीर के हिस्से आंदोलन के नारे की तख्ती-पोस्टर से ढके हुए हैं। 
PunjabKesari
आदिवासी महासभा के नेता रामाश्रय सिंह ने आदिवासी बहू-बेटियों की निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते हुए उन्होंने  राष्ट्रपति और पीएम को बतौर ज्ञापन प्रेस विज्ञप्ति के रूप में भेजा। यह तस्वीरें रामाश्रय ने सिर्फ इस शर्त पर खिंचवाई थीं कि यह राज्य सरकार को भेजी जाएंगी, लेकिन उसने सरकार को तस्वीरें भेजने के साथ ही उन्हें फेसबुक पर डाल दिया, जो वायरल हो गई। यह बात जब महिलाओं के गांवों में पहुंची तो आदिवासी समाज आक्रोशित हो गया। इस घटना को लेकर पूरे झारखंड में प्रदर्शन कर रामाश्रय के खिलाफ केस दर्ज किये जाने की मांग हो रही है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News