जैसे ही TT आया पास... यात्री ने जेब से निकाला कागज, कहा ''बेटा पढ़ ले''... फिर जो हुआ, चौंक गए सब

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेलवे में अनुशासन बनाए रखने और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे समय-समय पर सघन जांच अभियान चलाता है। ऐसा ही एक विशेष अभियान उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में हाल ही में चलाया गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वालों, अवैध रूप से सीट घेरने वालों और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसा गया। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया जिसने सभी का ध्यान खींचा।

 सोशल वर्कर निकले लेकिन टिकट नहीं लिया
जांच के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति से टिकट मांगा गया। उन्होंने जेब से एक कागज निकालकर दिखाया, जिस पर उनके समाजसेवी कार्यों का विवरण था। यह देख टिकट चेकिंग अधिकारी (TT) ने पहले उन्हें सम्मानपूर्वक प्रणाम किया, लेकिन इसके बावजूद नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया। टीटी ने स्पष्ट कहा, “आपका कार्य सराहनीय है, लेकिन रेल यात्रा के लिए वैध टिकट अनिवार्य है।”

कैसे चला जांच अभियान?
यह विशेष जांच रेलवे के उरई स्टेशन और गुजरने वाली ट्रेनों में संचालित की गई। जैसे ही टीम ट्रेनों में चढ़ी, कई यात्री इधर-उधर भागते दिखे। कुछ ने टॉयलेट में छिपने की कोशिश की, तो कुछ अन्य कोच में चले गए। स्टेशन पर भी हलचल का माहौल रहा। रेलवे अधिकारियों ने महिला और दिव्यांग कोच की भी जांच की और वहां से गैर अधिकृत यात्रियों को हटाया। इस अभियान में नियम तोड़ने वाले यात्रियों को पहचानकर उनसे जुर्माना वसूला गया।

कितना वसूला गया जुर्माना?
जांच टीम ने कुल 208 यात्रियों को नियमों का उल्लंघन करते पाया, जिनसे कुल ₹1,30,275 का जुर्माना वसूल किया गया। यह रकम रेलवे के राजस्व में जोड़ी गई।

कौन-कौन अधिकारी रहे शामिल?
यह अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी और टिकट निरीक्षक शामिल थे, जिनमें मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीना, डिप्टी सीटीआई इम्तियाज रहमान, महेंद्र सिंह पटेल, रवि राय, रूपेंद्र कुमार, और अन्य अनुभवी अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News