सावन के ऑफ सीजन में ज्वेलरी ऑर्डर में 25% का उछाल, रद्द हुईं कारीगरों की छुट्टियां

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क. कोलकाता के बहूबाजार, बड़ाबाजार, डोमजूड़ और सिंथी मोड़ से पूरे देश में 40% सोने और चांदी के गहनों की सप्लाई होती है। मार्च के बाद सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं, तो यहां का काम लगभग ठप हो गया था। लेकिन बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने से सोने की कीमतें कम हुईं, जिससे यहां से देशभर से ऑर्डर आने लगे।


बड़ाबाजार में जीएम ज्वलर्स के मालिक विशाल सोनी बताते हैं, "हमारे पास 7-8 वर्कशॉप हैं और 60-70 कारीगर काम करते हैं। सावन में आमतौर पर बिजनेस मंदा रहता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। फेस्टिव सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। हमें राजस्थान, पंजाब, मुंबई, केरल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कई अन्य राज्यों से ऑर्डर मिल रहे हैं। इन ऑर्डर्स में 25% तक की बढ़त हुई है।"

कोलकाता के ज्वेलरी मार्केट भी ग्राहकों से भरा हुआ है। बहूबाजार में खरीदारी करने आई श्वेता कहती हैं, "नवंबर में बेटी की शादी है। सोने की कीमत काफी बढ़ गई थी और बजट बिगड़ रहा था। लेकिन अब कीमतें घटी हैं, इसलिए शादी की शॉपिंग अब कर ली।"


वहीं किराने की दुकान चलाने वाले श्रीराम दुबे अपनी पत्नी कमला के साथ ज्वेलरी खरीदने आए हैं। उन्होंने कहा- "सोने की कीमतें कब बढ़ जाएं, यह पता नहीं। हमें लगता है कि सोने के गहने खरीदना एक अच्छा निवेश है। अभी कीमतें कम हैं, इसलिए सोचा कि शादी की सालगिरह पर पत्नी को कुछ सोने के आभूषण दे दें।"


इंडियन एसोसिएशन ऑफ हॉलमार्किंग सेंटर के ऑल इंडिया प्रेसीडेंट उदय गजानन शिंदे का कहना है कि मार्केट में 30-35% ग्राहक बढ़ गए हैं। ऑफ सीजन में ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए कारीगरों ने अपनी छुट्टियां रद्द कर दी हैं, क्योंकि इस समय वे आमतौर पर घूमने जाते हैं।


ऑल इंडिया जेम व ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के डायरेक्टर समर डे का कहना है, "वेडिंग सीजन में बिक्री में और भी बढ़ोतरी होगी और बिजनेस भी बढ़ेगा।"


सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी शुभंकर सेन ने कहा- "घाटे की भरपाई इस सीजन में पूरी हो जाएगी। रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों के चलते हमें और ज्यादा बिजनेस की उम्मीद है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News