रन-वे बंद होने के चलते पौन घंटे तक हवा में रहा प्लेन, प्रतिभा पाटिल भी थीं सवार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 10:50 AM (IST)

जयपुर: इंदौर से जयपुर आया जैट एयरवेज का विमान सोमवार को यहां सांगानेर हवाई अड्डे का रन-वे बंद रहने के कारण करीब पौन घंटे तक हवा में घूमता रहा। सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जे.एस. बलहारा के अनुसार हवाई अड्डा प्रबंधन ने रन-वे को कामकाज के लिए पहले से ही एक घंटे के लिए बंद रखा था। उन्होंने कहा कि इन्दौर से आया जैट एयरवेज का विमान तय समय से पहले ही करीब 2 बजकर 42 मिनट पर जयपुर पहुंच गया लेकिन रन-वे 3 बजकर 20 मिनट तक बंद रहने के कारण विमान को उतरने की मंजूरी नहीं दी गई।

बलहारा के अनुसार इस विमान को 3 बजकर 20 मिनट के बाद उतरने की स्वीकृति दी गई। विमान में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सवार थीं। सूत्रों के अनुसार इस विमान में विमान उड़ान दल के सदस्यों के अलावा 68 यात्री सवार थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News