पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, उड़ान भरते ही प्लेन के टायरों में लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2016 - 02:13 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) पर उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार जेट एयरवेज का एक विमान आज उस समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया जब उड़ान भरते ही उसके टायरों में आग लग गई और पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत उसे वापस मोड़ कर रनवे पर उतार लिया। 

सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज की उड़ान संख्या डब्ल्यू283 पर सवार सभी 65 यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। सूत्रों ने बताया कि विमान मेंगलुरु के लिए उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार था तभी पायलट ने टायर में आग लगी देखी और तत्काल उसे वापस रनवे पर ले आया। 

इस घटना के बाद यहां उतरने वाले सभी विमानों को चेन्नई और हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया। सूत्रों ने बताया कि रनवे की सफाई का काम हो रहा है और दोपहर तक सामान्य सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News