JEE-Main Result: 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक किए हासिल, 6 लाख 29 हजार छात्र हुए थे शामिल

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन परीक्षा (JEE-Main Exam) में कम से कम 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं, जबकि अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने के कारण पांच परीक्षार्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं। जेईई मेन जुलाई सत्र की परीक्षा में कुल 6 लाख 29 हजार छात्र शामिल हुए थे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी दी। जेईई-मेन के दो सत्रों का पूर्ण परिणाम सोमवार को घोषित किया गया।

PunjabKesari

उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्मतिथि इत्यादि की मदद से लॉगइन करना होगा। एनटीए के मुताबिक, परीक्षा में पूरे 100 अंक हासिल करने वालों में सबसे अधिक परीक्षार्थी आंध्र प्रदेश (5) और तेलंगाना (5) से हैं। राजस्थान (4) इस मामले में तीसरे स्थान पर रहा। एनटीए के अनुसार, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और झारखंड के एक-एक परीक्षार्थी को पूरे 100 अंक प्राप्त हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News