कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर JDS ने तैयारी की तेज, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 05:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जनता दल (सेक्युलर) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने 93 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। राज्य विधानसभा चुनाव अगले साल मई तक होने की संभावना है। इस सूची में कर्नाटक के लगभग सभी जिलों की सीट के लिए उम्मीदवार शामिल हैं। इसमें उत्तर कर्नाटक के बेलगावी में खानपुर से लेकर राज्य के दक्षिणी हिस्से में चामराजनगर जिले के हनूर तक के उम्मीदवार शामिल हैं।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी एम इब्राहिम ने कहा कि सूची पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) प्रमुख एच डी देवगौड़ा की सहमति लेने के बाद जारी की गई। जद (एस) के सूत्रों ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में शेष 131 उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News