जे.बी.टी. पेपर लीक मामला : भतीजे के बाद गिरफ्तार हुआ चाचा, पुलिस की उम्मीद हो सकता है बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 08:52 AM (IST)

चंडीगढ़ (कुलदीप ): जे.बी.टी. पेपर लीक मामले में अहम आरोपियों में से एक सतिंद्र हुड्डा को पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने रिमांड में लिया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी के भतीजे सोनीपत निवासी 20 वर्षीय सचिन हुड्डा को गिरफ्तार किया था। स्पैशल इनवैस्टिगेशन टीम से केस की जांच अधिकारी इंस्पैक्टर जसविंद्र कौर ने इस केस में अहम भूमिका निभाते हुए आरोपी सचिन हुड्डा की निशानदेही पर सतिंद्र हुड्डा को गिरफ्तार करने में सफल रही। इससे पहले खुलासा हुआ था कि आरोपी सचिन के कब्जे से पुलिस ने एक एच.टी.सी. कंपनी का मोबाइल फ़ोन  और सिम कार्ड व मैमोरी कार्ड रिकवर किया है। उसने जानकारी में बताया कि उसने अपना यह मोबाइल अपने चाचा सतिंद्र हुड्डा को स्कै म में इस्तेमाल के लिए दिया था। यही नहीं उसने वर्ष 2015 में जे.बी.टी./टी.जी.टी. में 7 लाभार्थी कैंडीडेट्स को भी अपने चाचा सतिंद्र हुड्डा व पिंकी नामक कैंडीडेट के साथ अरेंज किया था। 

 

अब होगा बड़ा खुलासा
पुलिस टीम के अनुसार स्कैम में सतिंद्र हुड्डा का अहम रोल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ व निशानदेही पर छापामारी के बाद बड़ा खुलासा होने की पूरी उम्मीद है। गौरतलब है कि 29 जुलाई को सैक्टर-11 थाने में आपराधिक स्तर पर विश्वासघात, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में यह केस दर्ज किया था। मामले में अभी तक संदीप, बिजेंद्र नैन, संपूर्ण सिंह, सुशीला, दविंद्र, सचिन व सतिंद्र यू.टी. पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। मामले में शिकायतकर्ता  पंजाब विजीलैंस के डायरैक्टर आई.पी.एस. अधिकारी सुरजीत सिंह हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News