मोदी का सपना, देश में सभी झुग्गियों की जगह बनाए जाएं पक्के घरः मलैया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 04:50 PM (IST)

भोपालः मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2017-18 के बजट भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सभी को आवास या भूखंड की गारंटी देने के लिए इसी सत्र में विधेयक लाया जाएगा। मलैया ने बजट पेश करते हुए कहा कि मोदी का सपना है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक देश में सभी झुग्गियों की जगह पक्के घर बनाए जाएं। इस सपने को मध्यप्रदेश में पूरा करना राज्य सरकार का संकल्प है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में वर्ष 2017-18 में 6 लाख 33 हजार आवास बनाने का लक्ष्य है, इसके लिए तीन हजार 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके पहले चरण में 2018 तक पांच लाख आवासीय इकाइयों के निर्माण का लक्ष्य है। मलैया ने बताया कि इस योजना में प्रदेश के सभी 379 नगरीय निकायों को शामिल कर लिया गया है। नगरीय क्षेत्रों में योजना के अंतर्गत एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News