बीवी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने फेसबुक लाइव पर Suicide....

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 02:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक के जयनगर थाना क्षेत्र से सामने आया एक विवादित मामला समाज में घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न की जटिलताओं को उजागर करता है। यहां एक व्यक्ति ने फेसबुक लाइव के दौरान अपनी पत्नी और उसके परिवार के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर अपनी जान लेने की कोशिश की। इस घटना ने पारिवारिक रिश्तों की पेचीदगियों और वैवाहिक तनाव की गहरी तस्वीर पेश की है।

सलमान पाशा और सैयद निखत फिरदौस की शादी चार साल पहले हुई थी। शुरुआत के दो सालों में दोनों के रिश्ते ठीक-ठाक चल रहे थे, लेकिन जब सलमान विदेश कुवैत में नौकरी करने गया, तब सब कुछ बदल गया। विदेश में रहते हुए पाशा को पता चला कि उसकी पत्नी निखत गर्भवती है, लेकिन इसी दौरान उनकी आपसी दूरी बढ़ने लगी। निखत अपने माता-पिता के घर चली गई और पति-पत्नी के बीच मनमुटाव गहरा हो गया।

देश लौटने के बाद सलमान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा बयान की। उसने आरोप लगाया कि निखत और उसके परिवार वाले मानसिक तौर पर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और आर्थिक दबाव डाल रहे हैं। सलमान ने पत्नी पर आरोप लगाया कि वह किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध रखती है। साथ ही उसने बताया कि विदेश से लौटने के बाद निखत ने उसे और उनके बच्चों से मिलने नहीं दिया। इसके अलावा, उसने महिला पुलिस स्टेशन के अधिकारियों पर भी पक्षपात का आरोप लगाया।

वहीं, निखत ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह से असत्य और मनगढ़ंत बताया। उसने कहा कि सलमान पहले भी कई बार ऐसी भावनात्मक ड्रामेबाजी कर चुका है। उसने यह भी आरोप लगाया कि सलमान ने उसे धमकी दी, यहां तक कि ऑफिस में तेजाब डालने तक की बात कही। निखत ने पुलिस में भी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सलमान ने फेसबुक लाइव के दौरान भावुक होकर अपनी परेशानियों को बयां किया और अंत में आत्महत्या का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। सलमान के परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुलिस ने बताया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा। यह विवाद घरेलू जीवन की जटिलताओं, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह की एक गहन कहानी है, जो सोशल मीडिया पर भी पहुंचकर सार्वजनिक हो गई।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News