जयललिता की आखिरी आवाज, रिकार्डिंग मीडिया को जारी

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 10:41 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु की जांच कर रहे आयोग ने उनकी आवाज की एक रिकार्डिंग मीडिया को उपलब्ध कराई है। इसमें उन्हें एक डॉक्टर से यह कहते सुना जा सकता है कि उनका रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) 140/80 उनके लिए सामान्य है।

ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर ने जब जयललिता से कहा कि उनका रक्तचाप अधिक है और यह 140 दिख रहा है तब उन्होंने पूछा कि 140 बाय कितना है? इस पर डॉक्टर ने जवाब दिया, ‘‘140/80’’। तब जयललिता ने कहा, ‘‘यह उनके लिए ठीक है और सामान्य है।’’ उनकी आवाज की ये रिकार्डिंग न्यायमूर्ति ए अरूमुगस्वामी जांच आयोग को शनिवार को उपलब्ध कराई गई।

आवाज की रिकार्डिंग डॉ. केएस शिवकुमार ने की, जो उनके डॉक्टर थे। जयललिता द्वारा हरे रंग की स्याही से लिखा गया एक चार्ट भी उपलब्ध कराया गया जिसमें वह अपने स्वास्थ्य और भोजन के बारे में सतर्क नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि पांच दिसंबर 2016 को एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News