JNU में छात्र को बिहारी होने की मिली सजा, सरेआम किया गया बेइज्जत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक छात्र को रेगिंग के नाम पर सरेआम बेइज्जत किया गया। उस छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो एक खास राज्य से ताल्लुक रखता था।

PunjabKesari

पीड़ित छात्र जेएनयू में सेंटर ऑफ जर्मन स्टडीज के बीए का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और बिहार से ताल्लुक रखता है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी छात्र पीएचडी स्कॉलर है और वो अपने दो साथियों के साथ उसके सेंटर आया। यहां उसने उसका नाम और पता पूछा, जिसके बाद जब उसे ये पता चला कि वो बिहार का निवासी है तो आरोपी छात्र ने पहले तो उसे गाली दी फिर उठक-बैठक लगवाई और उसके बाद उससे मारपीट भी की।

इतना ही नहीं पीड़ित छात्र का कहना है कि आरोपी छात्र ने उससे कहा कि ये दिल्ली है यहां ठीक से रहना। साथ ही अगली बार मिलने पर जमीन पर नाक रगड़कर प्रणाम करने को भी कहा। ये पूरा मामला 18 जुलाई का है और ये तब सामने आया जब पीड़ित छात्र ने जेएनयू की एंटी रैगिंग कमेटी और वसंत कुंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पुलिस ने अबतक आरोपी छात्र पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News