जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास खाई में गिरने से सेना के जवान की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 07:07 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक सेना के जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरू (36) बृहस्पतिवार को एलओसी के किनारे गश्त कर रहे थे तभी वह फिसल कर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में गिर गए। अधिकारियों के अनुसार, जवान को तुरंत उनकी टीम ने बचाया। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद 92 बेस अस्पताल में पहुंचाया गया। गंभीर रुप से घायल होने के कराण उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया ।

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू और अन्य सभी रैंकों के अधिकारियों ने बदामीबाग में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के धारी तहसील के पदमपुर गांव के मूल निवासी पनेरू 2002 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटे और बेटी हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News