जावेद अख्तर की PAK को चेतावनी- जाधव को नुकसान पहुंचाना करगिल से बड़ी गलती होगी

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व राज्यसभा सदस्य व लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने कुलभूषण जाधव काे फांसी की सजा सुनाए जाने के मामले में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा है कि अगर पाकिस्तान जाधव को हानि पहुंचाता है तो वो 65, 71 और करगिल से बड़ी गलती करेगा। मुझे उम्मीद है कि वे जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का ये रवैया ठीक नहीं है।

बता दें कि भारत ने इस मसले पर पाकिस्तान के साथ कोई भी समझौता करने से इंकार कर दिया है। वह हर हाल में जाधव की वापसी चाहता है और इसके लिए भारत ने पाकिस्तान से हर स्तर की वार्ता पर रोक लगा दी है। भारत ने कहा है कि वह किसी भी तरह से पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी के प्रतिनिधिमंडल कीं मेजबानी करने के लिए तैयार नहीं है। इस प्रतिनिधिमंडल द्धारा रविवार को भारत में चर्चा की जानी थी,  लेकिन भारत के चर्चा से इंकार करने पर मैरिटाईम सिक्युरिटी एजेंसी का आना खटाई में पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News