बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर शेख हसीना पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- शर्म की बात है

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 10:48 AM (IST)

बांग्लादेश- बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर का भी बयान सामने आया है।  जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा कि बंगलादेश में जो हो रहा है वह बहुत ही शर्म की बात है। जो लोग एक कमजोर अल्पसंख्यक को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, वे बदमाश कायर और बीमार सांप्रदायिक हैं। धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए जानी जाने वाली शेख हसीना अपनी निगरानी में ऐसा कैसे होने दे सकती हैं?
 

बता दें कि हिंदुओं के मुख्य त्योहार दुर्गा पूजा पर 13 अक्टूबर से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में इस्कॉन मंदिर पर भी हमला किया गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस पर बांग्लादेश-स्वीडिश लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी हमलों की निंदा की।
 

तसलीमा ने  ट्विटर पर हसीना सरकार को निशाने पर लिया। ट्वीट में कहा- हसीना आज अपने भाई शेख रसेल की जयंती मना रही हैं, जब हजारों हिंदू अपने घरों को तोड़े जाने या जलाने के बाद बेघर हो गए हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवियों ने 65 हिंदुओं के घरों को आग के हवाले कर दिया है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News