रोजा विवाद पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिला जावेद अख्तर का समर्थन, कहा- ‘कट्टरपंथियों की न करें परवाह''

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 12:45 AM (IST)

नई दिल्लीः आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान रोज़ा न रखने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर सामने आए हैं। उन्होंने शमी को कट्टरपंथियों की बातों पर ध्यान न देने की सलाह देते हुए टीम की जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी को मंगलवार को दुबई में खेले गए मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था। इस दृश्य के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने शमी की आलोचना करते हुए कहा था कि रमजान के पवित्र महीने में रोजा न रखकर उन्होंने ‘गुनाह' किया है। जावेद अख्तर ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए शमी को सभी नकारात्मक टिप्पणियों को नजरअंदाज़ करने और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना की। 

उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "शमी साहब, उन कट्टरपंथी मूर्खों की जरा भी परवाह मत कीजिए जिन्हें दुबई की झुलसाने वाली गर्मी में क्रिकेट के मैदान पर आपके पानी पीने से कोई समस्या है। यह उनका मामला नहीं है। आप उस महान भारतीय टीम का हिस्सा हैं जिस पर हम सभी को गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपके और पूरे टीम के साथ हैं।" भारत ने मंगलवार के सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बना ली है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News