जसप्रीत बुमराह जल्द लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? पूर्व क्रिकेटर के बयान से क्रिकेट जगत में मचा बवाल
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। खासकर टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने 28 ओवर में 95 रन दिए और केवल एक विकेट ही ले सके। इस बीच वह थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए जिससे एक बार फिर उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
बुमराह की गिरती गेंदबाजी स्पीड ने बढ़ाई चिंता
तीसरे दिन जब बुमराह गेंदबाजी करने आए तो उनकी रफ्तार आमतौर पर जितनी होती है, उससे काफी कम देखने को मिली। आमतौर पर वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हैं, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान उनकी गति 130 से 135 किमी प्रति घंटे के बीच रही। कुछ गेंदें तो 125 किमी प्रति घंटे से भी कम रफ्तार की थीं। यह आंकड़े दिखाते हैं कि बुमराह की शरीर की ताकत पहले जैसी नहीं रह गई है।
कैफ की भविष्यवाणी ने क्रिकेट फैंस को किया हैरान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने बुमराह के भविष्य को लेकर एक बड़ा दावा किया। कैफ ने कहा कि बुमराह अब शायद ही ज्यादा टेस्ट मैच खेलें और संभव है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दें। उनके मुताबिक, "बुमराह एक बेहद ईमानदार खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें लगता है कि वह अब अपने शरीर से 100 प्रतिशत नहीं निकाल पा रहे हैं, तो वह खुद को टेस्ट क्रिकेट से अलग कर लेंगे।"
बुमराह की फिटनेस पर पहले भी उठ चुके हैं सवाल
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों में कई बार चोटिल हो चुके हैं। लंबे समय तक पीठ की चोट के कारण वह क्रिकेट से दूर रहे थे। उन्होंने पिछले साल वापसी की थी और सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट जैसी शारीरिक चुनौती देने वाली फॉर्मेट में वह लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। मोहम्मद कैफ का मानना है कि बुमराह सीमित ओवरों में अभी भी भारत के लिए बेहद उपयोगी खिलाड़ी हैं, लेकिन टेस्ट में उनका शरीर अब साथ नहीं दे रहा। उन्होंने कहा, "विकेट न मिलना एक बात है, लेकिन गेंदों की रफ्तार इतनी कम होना यह दिखाता है कि शरीर जवाब देने लगा है। बुमराह को शायद अब सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ही ध्यान देना चाहिए।"