रेलवे की नई शुरुआत: यात्रियों के लिए खुशखबरी! चेन्नई में शुरू हुई पहली AC लोकल ट्रेन, जानें कहां से कहां तक चलेगी
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई में भीषण गर्मी के बीच रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई हैं। दक्षिण रेलवे ने शनिवार को चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू के बीच अपनी पहली AC लोकल ट्रेन (AC EMU) की शुरुआत कर दी है। इस ट्रेन को चेन्नई के उपनगरीय रेल नेटवर्क में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, जिसे शहर की 'जीवन रेखा' भी कहा जाता है।
यह ट्रेन चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू और तांबरम के बीच चलेगी। इसकी शुरुआत शनिवार की सुबह 7 बजे चेन्नई बीच स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की गई। हालांकि, यह ट्रेन सेवा रविवार के दिन बंद रहेगी। रेलवे का कहना है कि इस AC ट्रेन का मकसद गर्मियों में यात्रियों को आरामदायक सफर देना है, खासकर ऑफिस जाने वाले और महिला यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी फायदेमंद साबित होगी।
AC EMU ट्रेन की खास बातें
इस नई AC EMU ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं:
➤ स्वचालित दरवाजे
➤ यात्री सूचना प्रणाली
➤ सीसीटीवी कैमरे
➤ साफ-सुथरे और सुरक्षित कोच
➤ बेहतर वेंटिलेशन
➤ आसान एंट्री और एग्जिट प्वाइंट
AC लोकल ट्रेन का किराया
इस AC लोकल ट्रेन में यात्रा का किराया दूरी के हिसाब से तय किया गया है:
➤ कम से कम किराया: ₹35 (10 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए)
➤ अधिकतम किराया: ₹105 (56-60 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए)