जापान के रक्षा मंत्री ने PM मोदी से की मुलाकात, रक्षा सहयोग पर हुई  चर्चा

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और टोक्यो के बीच गहराती विशेष रणनीतिक तथा वैश्विक साझेदारी का आज स्वागत किया और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में अपनी जापान यात्रा को लेकर आशान्वित हैं।   उन्होंने कहा कि रक्षा सहयोग भारत और जापान के बीच संबंधों का एक मजबूत आधार है।
 PunjabKesari

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि मोदी ने जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा से यहां मुलाकात के दौरान यह बात कही । मोदी ने जापान के साथ अपने लंबे संबंधों को, जो उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले से कायम हैं, उन्हें याद किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच विभिन्न रक्षा संवाद तंत्र की मजबूती का और भारत तथा जापान के सैन्य बलों के बीच बढ़ते संपर्क का स्वागत किया। 

PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच रक्षा तकनीक सहयोग पर प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के पिछले वर्ष भारत के सफल दौरे को याद करते हुए कहा कि वह इस वर्ष के अंत में जापान दौरे को लेकर उत्साहित हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News