Plane Collision: एक बार फिर से दो विमानों की टक्कर,142 यात्रियों को लेकर मैक्सिको जा रहा था प्लेन
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 08:09 AM (IST)
नेशनल डेस्क: अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में सिएटल-टैकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर का वीडियो सामने आया है। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के समय विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।
कैसे हुआ हादसा?
घटना भारतीय समयानुसार सुबह करीब 10:15 बजे की है, जब जापान एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान टैक्सी कर रहा था और इसी दौरान उसका एक विंग डेल्टा एयरलाइंस के खड़े बोइंग 737 विमान के पिछले हिस्से में फंस गया। टक्कर इतनी तेज थी कि एयरपोर्ट स्टाफ और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया। हालांकि, किसी तरह की तकनीकी खराबी नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया।
🚨#BREAKING: A Japan Airlines jet has collided with parked Delta jet at Seattle Tacoma International Airport ⁰⁰📌#Seattle | #Washington
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) February 5, 2025
Watch as footage captures the moment a Japan Airlines jet collides with a parked Delta Air Lines aircraft at Seattle-Tacoma International… pic.twitter.com/qaoak9oT34
डी-आइसिंग के दौरान हुई टक्कर
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के CCTV कैमरों में यह पूरी घटना कैद हुई। डेल्टा एयरलाइंस का विमान 142 यात्रियों के साथ मैक्सिको के प्यूर्टो वालार्टा के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी यह घटना हुई। जापान एयरलाइंस का विमान डी-आइसिंग (विमान पर जमी बर्फ हटाने की प्रक्रिया) के दौरान मुड़ा और पीछे से डेल्टा के विमान से टकरा गया।
यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
टक्कर की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन सक्रिय हो गया। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और सिक्योरिटी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और यात्रियों को इमरजेंसी गेट के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया। विमान को टेक्निकल जांच और मरम्मत के लिए भेज दिया गया है।
डेल्टा एयरलाइंस ने जताया खेद
डेल्टा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "जापान एयरलाइंस का विमान (फ्लाइट 68) टोक्यो से 8 घंटे की यात्रा के बाद लैंड हुआ था और इसी दौरान यह घटना हुई। हम इस दुर्घटना और यात्रा में हुई देरी के लिए खेद व्यक्त करते हैं।"
एयरपोर्ट पर 110 से अधिक उड़ानें प्रभावित
घटना के चलते FlightAware.com के मुताबिक:
- 110 से अधिक फ्लाइट्स लेट हुईं
- 20 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा
जांच के आदेश जारी
अमेरिकी एविएशन मिनिस्ट्री ने इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, हादसे की असली वजह का पता लगाया जा रहा है कि यह पायलट की गलती थी, तकनीकी खामी थी, या एयर ट्रैफिक कंट्रोल की गलती।
सिएटल एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह चूक कहां हुई थी।