helicopter-plane collision: हेलीकॉप्टर और विमान टक्कर: सभी 67 मृतकों के अवशेष बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 07:36 AM (IST)
वॉशिंगटन: वॉशिंगटन डी.सी. में पिछले हफ्ते हुए हेलीकॉप्टर और यात्री विमान की टक्कर में मारे गए सभी 67 लोगों के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं, अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को रिपोर्ट किया। ABC न्यूज के अनुसार, यूनिफाइड कमांड ने पुष्टि की है कि 66 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है। यूनिफाइड कमांड ने बताया कि उसकी टीमें अभी भी पोटोमैक नदी से मलबा हटाने में जुटी हैं, जिसमें विमान के बड़े हिस्से शामिल हैं। मंगलवार रात तक भारी उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी रहेगा। मलबे को बुधवार को तब उतारा जाएगा, जब पर्यावरणीय और ज्वारीय परिस्थितियां अनुकूल होंगी। इसके बाद ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के मलबे की बरामदगी शुरू की जाएगी।
कैसे हुआ हादसा?
पिछले बुधवार रात, एक यात्री विमान जिसमें 64 लोग सवार थे, वॉशिंगटन के रॉनल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अमेरिकी सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस हेलीकॉप्टर में तीन अमेरिकी सैनिक सवार थे। टक्कर के बाद दोनों विमान बर्फीली पोटोमैक नदी में गिर गए। यह दुर्घटना 1982 के बाद वॉशिंगटन डी.सी. की सबसे भीषण विमान दुर्घटना मानी जा रही है। इस भीषण हादसे की जांच अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के नेतृत्व में जारी है