Bank Holiday: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दिल्ली समेत इन राज्यों में खुलेंगे रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 16 अगस्त 2025 को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि क्या बैंकों में छुट्टी होगी या वे सामान्य तरीके से खुलेंगे। खासतौर पर जब 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की वजह से बैंक बंद रहे और 17 अगस्त रविवार होने से भी बैंक बंद रहेंगे, तो जन्माष्टमी पर बैंक खुलना या बंद रहना ग्राहकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के जारी किए गए अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 16 अगस्त को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जबकि कुछ राज्यों में बैंक सामान्य रूप से सेवा देंगे। आइए विस्तार से जानते हैं कि किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे और किन-किन जगहों पर बैंक खुलेंगे।

16 अगस्त 2025 को किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?

RBI के नियमों के मुताबिक, जन्माष्टमी के दिन ये राज्य बैंक छुट्टी पर रहेंगे। इन राज्यों में सरकारी और निजी बैंक शाखाएं दोनों बंद रहेंगी, इसलिए बैंकिंग से जुड़े सभी काम प्रभावित हो सकते हैं।

बैंक बंद रहने वाले राज्य:

  • गुजरात

  • मध्य प्रदेश

  • बिहार

  • झारखंड

  • छत्तीसगढ़

  • उत्तर प्रदेश

  • उत्तराखंड

  • राजस्थान

  • सिक्किम

  • तेलंगाना

  • तमिलनाडु

  • आंध्र प्रदेश

  • मेघालय

  • मिजोरम

  • जम्मू

  • श्रीनगर

  • चंडीगढ़

इन राज्यों में आप चेक जमा करना, नकद निकालना, पासबुक अपडेट करना जैसे काम जन्माष्टमी के दिन नहीं कर पाएंगे।

16 अगस्त 2025 को किन राज्यों में बैंक खुलेंगे?

जन्माष्टमी के दिन निम्नलिखित राज्यों में कोई बैंकिंग छुट्टी घोषित नहीं है। इसलिए यहां बैंक सामान्य समय पर खुलेंगे और ग्राहक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

बैंक खुलने वाले राज्य:

  • दिल्ली

  • मुंबई (महाराष्ट्र)

  • कर्नाटक

  • केरल

  • नागालैंड

  • पश्चिम बंगाल

  • गोवा

  • हिमाचल प्रदेश

  • ओडिशा

  • असम

  • त्रिपुरा

  • मणिपुर

  • अरुणाचल प्रदेश

इन राज्यों में ग्राहक बिना किसी रुकावट के बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। भले ही कुछ राज्यों में बैंक शाखाएं बंद हों, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, और एटीएम सेवाएं पूरे देश में चालू रहेंगी। इसका मतलब यह है कि आप घर बैठे फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, बैलेंस चेक जैसे काम कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि चेक की प्रोसेसिंग या डिमांड ड्राफ्ट जैसे काम छुट्टी के दिन संभव नहीं होंगे।

अगस्त 2025 में आने वाली अन्य बैंक छुट्टियां

16 अगस्त के बाद अगस्त महीने में कुछ और खास दिनों पर भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जिनकी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। 19 अगस्त को त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिन के कारण अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 अगस्त को असम में श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। फिर 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के त्योहार के कारण मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर, पणजी, हैदराबाद और अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे। अंत में 28 अगस्त को ओडिशा में नुआखाई और गोवा में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के कारण बैंक बंद रहेंगे।

जन्माष्टमी के दिन बैंकिंग के लिए जरूरी सुझाव

अगर आप ऐसे राज्य में रहते हैं जहां जन्माष्टमी के दिन बैंक बंद रहेंगे, तो अपने जरूरी बैंकिंग कामों को जन्माष्टमी से पहले ही पूरा कर लेना बेहतर होगा। साथ ही डिजिटल बैंकिंग विकल्पों का पूरा लाभ उठाएं क्योंकि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई जैसी सेवाएं छुट्टी के दिन भी उपलब्ध रहती हैं और आपकी बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर सकती हैं। इसके अलावा चेक या डिमांड ड्राफ्ट जैसे पेपर आधारित लेनदेन के लिए भी पहले से योजना बना लेना जरूरी है ताकि आपको किसी तरह की असुविधा न हो। वहीं, उन राज्यों के ग्राहकों के लिए जहां बैंक जन्माष्टमी पर खुले रहेंगे, यह दिन सामान्य बैंकिंग के लिए पूरी तरह से उपयुक्त रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News