जल्द ही पॉलिथीन फ्री होगा जम्मू शहर

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 05:56 PM (IST)

जम्मू (रोशनी): जम्मू नगर निगम द्वारा एक बार फिर जम्मू को पॉलिथीन फ्री बनाने के लिए कदम बढ़ाया गया है। निगम आयुक्त पंकज मगोत्रा के दिशानिर्देश में आयोजित एक बैठक के दौरान निगम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बावजूद भी जम्मू शहर में पॉलीथिन का प्रयोग धड़ल्लले से किया जा रहा है। प्रदीप ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे पॉलीथिन बचने वाले दुकानदारों को जुर्माना करें, ताकि जम्मू शहर को पॉलीथिन फ्री जम्मू बनाया जा सके। 


संयुक्त आयुक्त प्रदीप सिंह ने स्वच्छता विंग के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्षदों द्वारा उठाए गए विभिन्न स्वच्छता मुद्दों को हल किया जाए। इस मौके पर बताया गया कि उपयोगकर्ता शुल्क का ग्राफ भी बहुत नीचे की तरफ है। उन्होंने मार्च 2019 के अंत तक उपयोगकर्ता शुल्क जमा करने और वांछित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश जारी किए। मुल्बा व निर्माण सामग्री के डंपिंग के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा गया कि डिफ ॉल्टरों पर चालान किया जाए जो साम्रकी को गलियों में डंप कर जनता के लिए असुविधा पैदा करते हैं। बैठक में निगम की सीमा के भीतर विभिन्न स्थानों पर सीवरेज मैनहोल के मुद्दों को भी उठाया गया और फ ील्ड स्टाफ को तुरंत रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि मामले को संबंधित विभागों के साथ मिलकर सुधारा जा सके।

इस दौरान बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप सिंह, स्वास्थ्य विंग के आफिसर डॉ सलीम खान व अन्य अधिकरियों ने भाग लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News