जम्मू: पुंछ सेक्टर में एलओसी पर PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 02:20 PM (IST)

जम्मू: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रहवासी इलाकों पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया और गोलीबारी अभी जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह साढ़े नौ बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार गोलों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

मोटार्र से भारी गोलाबारी से सीमावर्ती दिग्वार इलाके में रहने वालों के बीच हड़कंप मच गया।  इस महीने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन की चार घटनाएं हो चुकी हैं। बता दें इससे पहले रविवार को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों द्वारा हथगोले से किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया तथा कम से कम 14 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम को करीब सात बजे नौहट्टा इलाके में गंजबक्श पार्क के पास पुलिस दल पर हथगेाला फेंक दिया। एक तरफ आतंकी भारतीय जवानों को निशाना बना रहे हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News