CRPF कैंप पर पेट्रोल बम फेंकने वाली बुर्के वाली महिला की हुई पहचान, होगी जल्द गिरफ्तार: आईजीपी कश्मीर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 11:23 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुर्का पहने एक महिला ने  सीआरपीएफ कैंप पर पेट्रोल बम फेंक दिया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार का कहना है कि बुर्का वाली महिला की हमने पहचान कर ली है, उस महिला को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। 

 

दरअसल, मंगलवार शाम एक महिला ने सीआरपीएफ कैंप पर पेट्रोल बम फेंक दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  सामने आए वीडियो फुटेज में एक सड़क दिखाई दे रही है।  इसी दौरान बुर्का पहनी एक महिला कैंप के ठीक सामने गली में अचानक रूक जाती है और बैग से पेट्रोल बम निकाल सीधे सीआरपीएफ कैंप पर फेंक देती है जिसके साथ ही वहां ब्लास्ट हो जाता है।  इसके बाद कुछ जवान पेट्रोल बम से लगी आग को बुझाने के लिए बाल्टी से पानी लाते नजर आते हैं। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News