J-K: पीडीपी नेता के घर आतंकियों ने बोला हमला, गोलीबारी में पुलिसकर्मी घायल
punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: श्रीनगर के नाटीपोरा क्षेत्र में सोमवार को आतंकवादियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता परवेज भट्ट के आवास पर गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। कांस्टेबल मंजूर अहमद पीडीपी नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात थे और गोलीबारी में घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: जनरल नरवणे को सऊदी अरब में मिला गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिसकर्मी को ले जाया गया अस्पताल
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए निकटतम बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी के समय पीडीपी नेता और उनके घरवाले आवास पर मौजूद थे या नहीं।
यह भी पढ़ें: बढ़ती ठंड में रामलला ने भी ओढ़ ली रजाई, 28 सालों में पहली बार ब्लोअर, गद्दे की मिली सुविधा
पुंछ में मारे गए थे दो आतंकी
वहीं रविवार को पुंछ जिले में सुरनकोट के ऊंचे इलाकों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकवादी करीब तीन दिन पहले नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर इस तरफ आए थे। सुरक्षाबलों के अनुसार यह अातंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद संयुक्त समूह के थे,जिन्हे जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों को प्रभावित करने के लिए यहां भेजा गया था।