बेटे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ऋषि सुनक के माता-पिता ने मांगी थी माता वैष्णो देवी से मन्नत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 02:35 PM (IST)

जम्मू : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन ऋषि सुनक ने जहां इतिहास रच दिया है वहीं इस पद पर बेटे को देखने के लिए उनके माता-पिता ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बेटे को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाने के लिए ऋषि सुनक के माता-पिता चुनाव प्रचार से पहले कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भी पहुंचे थे जहां उन्होंने माता के दरबार में हाजिरी लगा बेटे के मन्नत मांगी।
बता दें कि उनका चुनाव प्रचार 12 जुलाई को शुरु हुआ था, वहीं इससे पहले जून 2022 महीने में सुनक के माता-पिता ने माता के दर्शन किए थे। उनके पिता यशवीर सुनक और माता ऊषा सुनक ने माता के दरबार में हाजिरी लगा बेटे की सफलता की कामना की थी। जिसकी अब एक तस्वीर भी सामने आई है।
दरअसल यह तस्वीर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशुंल गर्ग ने शेयर की है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।तस्वीर में सुनक के माता पिता सीईओ अशुंल गर्ग के साथ खड़े हैं। बता दें कि सुनक के पिता का जन्म केन्या में हुआ था और इस समय वह साउथैंप्टन में रहते हैं और जनरल प्रैक्टिशनर हैं, जबकि मां ऊषा सुनक अपनी फार्मेसी चलाती हैं।