जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भयावह तबाही, 5 लोगों की मौत, कई मकान मलबे में दबे

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 10:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले का राजगढ़ इलाका एक बार फिर भीषण प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया है। ऊपरी पहाड़ियों में अचानक बादल फटने से तेज बारिश के साथ फ्लैश फ्लड की स्थिति पैदा हो गई, जिससे पूरा इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस भयानक हादसे में अब तक 5  लोगों की जान जा चुकी है, जबकि चार अन्य लापता हैं। वहीं रियासी जिले में बादल फटने से अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

इस  आपदा ने कई परिवारों के सिर से छत छीन ली। बारिश के साथ आई बाढ़ की तेज़ धार ने कुछ घरों को पूरी तरह अपने साथ बहा दिया, और कई अन्य मकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत कार्यों में तेजी लाई है। प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश के लिए सभी ज़रूरी संसाधनों को झोंक दिया है। कई अस्थायी राहत शिविर भी बनाए गए हैं जहां बेघर हुए लोगों को सुरक्षित पनाह दी जा रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, ऊंचे स्थानों पर शरण लें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News