लाइफ ओके पर जलवे बिखेर रही है जम्मू की यह खूबसूरत बाला
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 03:59 PM (IST)
जम्मू: जम्मू की एक और खूबसूरत बाला लाइफ ओके पर अपनी अदाकारी के जलबे बिखेर रही है। प्रिया रैना जम्मू की प्रतिभाशाली बेटी लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले सीरियल हर मर्द का दर्द में एक्टिंग से पूरे देश को अपना दिवाना बना रही है। प्रिया रैना कश्मीरी पंडित परिवार से है। जिसने बचपन में ही विस्थापन का दर्द झेला। जम्मू में पली-बढ़ी और महिला कालेज गांधी नगर में पढ़ी प्रिया बहुत अच्छी गायिका,एक्टर और डांसर होने के साथ-साथ कामयाब आरजे भी हैं। उन्होंने बिग 92.7 एफएम पर आरजे के रूप में अपनी पहचान बनाई।
उन्होंने कामेडी बचाओ सीरियज में भी भाग लिया है। प्रिया को लोगों का मनोरंजन करना अच्छा लगता है। फिर चाहे वो एक्टिंग के जिरये हो या हास्य के जरिये। उनका मानना है कि दूसरों को हंसाना इतना भी आसान नहीं है। कामेडी सीरियल हर मर्द का दर्द का हिस्सा बनना भी उनके हास्य अभिनय को और मंझे हुए तरीके से प्रकट करता है। प्रिया रैना के कारण देशभर में जम्मू की पहचान और बढ़ी है।