जम्मू-कश्मीर: कठुआ के एक घर में लगी आग, 6 की मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 08:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शिवा नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक घर में भीषण आग लगने से छह लोगों की जान चली गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट के अनुसार यह घटना देर रात घटी। शिवा नगर में सेवानिवृत्त डीएसपी अवतार कृष्ण (81) के घर में आग लगी। आग की वजह से घर में मौजूद लोगों का दम घुटने लगा जिससे छह लोगों की मौत हो गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में सेवानिवृत्त डीएसपी अवतार कृष्ण और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।

मृतकों की पहचान

गंगा भगत (17) पुत्री भारत भूषण, निवासी शहीदी चौक कठुआ
दानिश भगत (15) पुत्र भारत भूषण, निवासी शहीदी चौक कठुआ
अवतार कृष्ण (81) पुत्र केशव रैना, निवासी शिवा नगर कठुआ
बरखा रैना (25) पुत्री अवतार कृष्ण, निवासी शिवा नगर कठुआ
तकाश रैना (03) पुत्र अवतार कृष्ण, निवासी शिवा नगर कठुआ
अदविक रैना (04) पुत्र संदीप कौल, निवासी जगती नगरोटा, जम्मू

घायलों की पहचान

स्वर्णा (61) पत्नी अवतार कृष्ण, निवासी शिवा नगर कठुआ
नीतू (40) पत्नी भारत भूषण, निवासी शहीदी चौक कठुआ
अरुण कुमार (15) पुत्र सैन चंद, निवासी बटोटे रामबन
केवल कृष्ण (69) पुत्र मनसा राम, निवासी शिवा नगर कठुआ

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस का कहना है कि आग संदिग्ध परिस्थितियों में लगी है। रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया जबकि बचाव कार्य के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हो गया। घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

मौत का कारण

कठुआ मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के प्रधानाचार्य सुरिंदर अत्री ने बताया कि मृतकों की मौत का प्राथमिक कारण दम घुटना है। उन्होंने कहा, "सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के घर में आग लगी। 10 लोगों में से 6 की मौत हो गई जबकि 4 घायल हैं। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।"

नाबालिग बच्चों की मौत

इस हादसे में चार नाबालिग बच्चों की मौत हुई जिनमें से दो की उम्र केवल 3 और 4 साल थी। यह घटना बेहद दर्दनाक है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

बता दें कि कठुआ में हुए इस हादसे ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News