जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले आप को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता हर्ष देव सिंह ने पार्टी छोड़ी

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 06:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता हर्ष देव सिंह ने बृहस्पतिवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी। हर्ष देव सिंह सात मई, 2022 को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में दिल्ली में ‘आप' में शामिल हुए थे। उससे पहले वह जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष थे।

सिंह ने ‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने इस्तीफे में कहा, “कुछ व्यक्तिगत कारणों से मैं आम आदमी पार्टी में अब और नहीं रह सकता और इसलिए इसे तत्काल प्रभाव से पार्टी छोड़ रहा हूं।” तीन बार के विधायक ने कहा, “इस पत्र को मेरा पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष पद के साथ-साथ ‘आप' की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा माना जाए” सिंह के पिछले साल आप में शामिल होने को केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के जम्मू-कश्मीर में विस्तार योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के रूप में देखा गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News