CAA पर विरोध के बीच जामिया की वेबसाइट हैक, लिखा- हम छात्रों के साथ हैं

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 08:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विवाद के बीच  जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। इस पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की हिमायत में एक संदेश लगा दिया गया । संदेश में कहा गया कि वेबसाइट को ‘डार्क नाइट' ने हैक किया है जो जामिया के छात्रों का समर्थन करता है... जय हिंद। 

PunjabKesari

बता दें कि जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। अब इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की ओर से जहां दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया गया है। दूसरी ओर छात्रों के खिलाफ हुई हिंसा पर लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) को पत्र लिखकर आयोग ने मजिस्ट्रेट जांच की मांग भी की है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि 15 दिसंबर को जामिया में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई। इसमें कई छात्रों समेत पुलिस के कुछ जवान भी घायल हो गए। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अराजक तत्वों के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में घुसे होने के संदेह पर कैंपस से सभी छात्रों को बाहर निकाल दिया। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News