ब्रेस्ट कैंसर की AI-संचालित दवा तैयार करने हेतु जामिया के प्रोफेसर को मिले 94 लाख रुपये

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 10:23 PM (IST)

नई दिल्लीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक एसोसिएट प्रोफेसर को स्तन कैंसर के उपचार के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित दवा पर अनुसंधान के लिए प्रतिष्ठित आईसीएमआर द्वारा लगभग 94 लाख रुपये का अनुसंधान अनुदान दिया गया है। 

जामिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एआई-निर्देशित दवा डिजाइन के लिए अत्याधुनिक उपकरण विकसित करने के लिये प्रोफेसर रजा को यह राशि प्रदान की है। विश्वविद्यालय ने बयान में कहा कि इस पहल के तहत प्रोफेसर रजा द्वारा पहले से ही पेटेंट कराई गई एक ऐसी ही आशाजनक दवा के यौगिक 'डीडीपीएमपीआईपीईपीयू' का और अधिक अन्वेषण किया जाएगा। 

जामिया ने कहा कि यह शोध स्तन कैंसर के उपचार में महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करेगा और इससे ऐसे परिवर्तनकारी परिणाम सामने आने की उम्मीद है, जो वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं को प्रभावित कर सकते हैं। जामिया के कुलपति मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने प्रोफेसर रजा को इस उपलब्धि पर बधाई दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News