सूरत में बोले जेतली- मनमोहन सिंह थे बिना शक्ति के प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सूरत में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान जेतली ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण हैं क्‍योंकि उन्‍होंने यहां पिछले दो दशकों से ज्‍यादा समय तक लोगों की सेवा की है। उन्होंने मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिना शक्ति के प्रधानमंत्री थे जो ऑफिस में तो थे लेकिन सत्ता में नहीं थे। जेतली ने 1991 के सुधारों को मजबूरी का कदम बताया। 

कांग्रेस ने नतीजे आने से पहले ही मान ली हार 
वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार आने से पहले दस साल तक जो सरकार रही वह इतनी भ्रष्ट थी जितनी पहले कभी नहीं देखी गई। यहां 80 के दशक की राजनीति में बड़े पैमाने पर सामाजिक ध्रुवीकरण किया गया था। भाजपा सरकार के दौरान इससे काफी हद तक छुटकारा पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस राज्‍य को लगतार विकास के पथ पर लेकर जाने की कोशिश कर रहे हैं। ईवीएम में होने वाली कथित छेडख़ानी पर वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नतीजे आने से पहले ही हार मान रही है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस खत्म हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News