बुलेट ट्रेन की हिंदी पूछने पर भड़के जेतली, दिया यह जवाब

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली दिल्ली में बुलेट ट्रेन पर दे रहे एक भाषण के दौरान भड़क गए। जब उन्हे बीच में टोकते हुए एक शख्स ने अचानक सवाल पूछा कि बताइए बुलेट ट्रेन को हिन्दी में क्या कहते हैं?  जेतली ने फटकार लगाते हुए कहा कि प्लीज गंभीर हो जाइए, आपको एक बार नोटिस कर लिया गया है। गंभीर होने का भी प्रयास करिए। लेकिन फिर से किसी ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है। इसके बाद वित्तमंत्री फिर से अपने भाषण पर केंद्रित हो गए।

कार्यक्रम में जेतली बोल रहे थे कि बुलेट ट्रेन के आने से पहले वह 15 महीनों में तीन बार जापान होकर आए। तभी एक शख्स बीच में बोल पड़ा उसने हिंदी के कार्यक्रम में जेतली से इंग्लिश में ना बोलने को भी कहा जिससे वह भड़क गए। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने अहमदाबाद में देश के पहले बुलेट ट्रेन की नींव रखी। बुलेट ट्रेन इस समय देश में चर्चा में है और इसको लेकर काफी बात हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News