जयशंकर का बयान- लाखों थाई श्रद्धालुओं को बुद्ध के पवित्र अवशेषों के प्रति सम्मान व्यक्त करते देख मैं बहुत प्रभावित हुआ
punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 01:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि यह बेहद मार्मिक है कि 10 लाख भारतीय थाई भक्तों ने भारत से भेजे गए बौद्ध पवित्र अवशेषों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने संस्कृति मंत्रालय, थाईलैंड में भारतीय दूतावास और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ को धन्यवाद दिया।
<
Deeply moved to see a million Thai devotees pay respects to the Buddhist Holy Relics which travelled from India.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) March 3, 2024
Our shared heritage and culture is a bridge that creates a special bond.
Thank @MinOfCultureGoI, @IndiainThailand & @IbcWorldOrg for their efforts. pic.twitter.com/BXdnOKEXrl
>
जयशंकर ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि "एक लाख थाई भक्तों को भारत से आए बौद्ध पवित्र अवशेषों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए देखकर बहुत दुख हुआ। हमारी साझा विरासत और संस्कृति एक पुल है जो एक विशेष बंधन बनाती है। उनके प्रयासों के लिए @MinOfCultureGol, @IndiainThailand और @lbcWorldOrg को धन्यवाद।"