मॉस्को में विदेश मंत्री लावरोव से मिले जयशंकर, यूक्रेन समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 04:18 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विदेश मंत्री जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक में कहा कि विभिन्न स्तरों पर हमारी सरकारों के मध्य मजबूत और सतत संपर्क हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी बैठक हमारे संबंधों का आकलन करने और वैश्विक परिस्थितियों पर एक दूसरे के नजरिये को समझने के लिए है। उन्होंने कहा कि जहां तक द्विपक्षीय संबंधों की बात है, हमारा उद्देश्य एक समकालीन, संतुलित, परस्पर लाभकारी और दीर्घकालिक साझेदारी के निर्माण का है।
विदेश मंत्री ने कहा कि कोविड, व्यापार संबंधी मुश्किलों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है; अब हम यूक्रेन संघर्ष के परिणामों को इस मामले में शीर्ष पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के हमेशा बने रहने वाले मुद्दे भी हैं जिनका प्रगति तथा समृद्धि पर नकारात्मक असर होता है। उन्होंने कहा कि हमारी वार्ता में समग्र वैश्विक स्थिति और विशिष्ट क्षेत्रीय चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा।