जयशंकर की कई देशों के समकक्षों, यूरोपीय संसद सदस्यों संग हुई बातचीत

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 09:13 PM (IST)

म्यूनिख/नई दिल्लीः भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को स्वीडन, मंगोलिया और रोमानिया के समकक्षों के साथ-साथ यूरोपीय पीपुल्स पार्टी की यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ अपनी द्विपक्षीय वार्ता जारी रखी। इससे पहले, उन्होंने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के इतर सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन और पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस के साथ बातचीत की थी। 

मैटिस के साथ अपनी बातचीत पर उन्होंने एक ट्वीट में कहा,‘‘इस साल के म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन पर पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस के साथ मिलकर अच्छा लगा। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सोच पर उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना करता हूं।'' 

सिंगापुर के रक्षा मंत्री के साथ अपनी बातचीत के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों ने द्विपक्षीय विषयों और आसियान से संबंधित रक्षा सहयोग के साथ-साथ क्षेत्रीय हॉटस्पॉट पर साझा आकलन पर चर्चा की। स्वीडिश विदेश मंत्री एन लिंडे के साथ अपनी बातचीत पर श्री जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्षों ने इंडस्ट्री ट्रांजिशन के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News