जयशंकर ने संरा महासभा सत्र से इतर दूसरे देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 08:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र से इतर दूसरे देशों के अपने समकक्षों के साथ सिलसिलेवार द्विपक्षीय बैठकें कीं। जयशंकर ने कहा, ''न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर अपने दोस्त मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौक्री को देखकर अच्छा लगा। जी20 की अध्यक्षता के लिए उनके द्वारा भारत की तारीफ की सराहना करता हूं। हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति के बारे में जाना।''

उन्होंने कहा कि भारत और मिस्र के रिश्तों के लिए 2023 एक अद्भुत वर्ष रहा है और वह संबंधों को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जयशंकर ने गिनी-बिसाऊ के विदेश मंत्री कार्लोस परेरा से भी मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, ''संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर गिनी-बिसाऊ के विदेश मंत्री कार्लोस परेरा से मिलकर अच्छा लगा। हमने दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी के विस्तार और व्यापार एवं निवेश बढ़ाने पर चर्चा की।'' जयशंकर ने साइप्रस के विदेश मंत्री कन्स्टंटीनोस कोम्बोस से भी मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ''राष्ट्रपति क्रिस्टोडोलिडेस को शुभकामनाएं भेजी हैं। पिछले साल दिसंबर में मेरी यात्रा के बाद उठाए गए कदमों को लेकर बातचीत हुई। भूमध्य सागर में भारत की रुचि लगातार बढ़ रही है। साइप्रस हमेशा एक अहम भागीदार रहेगा।'' जयशंकर ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ''युगांडा के विदेश मंत्री जनरल जेजे ओडोंगो से संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर फिर से मिलकर बहुत खुशी हुई। युगांडा के दौरे के दिन फिर से याद आ गए। विभिन्न द्विपक्षीय पहलों की प्रगति को देखकर खुशी हुई।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News