जयपुर- कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने को लेकर 12 करोड़ का जुर्माना वसूला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक करीब सवा आठ लाख लोगों का चालान कर लगभग 12 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं। पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम एल लाठर ने आज बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 8 लाख 23 हजार से अधिक लोगों का चालान कर 11 करोड 85 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। लाठर ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 13 हजार 227, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 5 लाख 5 हजार 559 लोगों के चालान किए गए है।

 

सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने वाले, शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाइन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 704 एफआईआर दर्ज कर अब तक 9 हजार 562 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा एवं एमवी एक्ट के तहत 10 लाख 48 हजार 943 वाहनों का चालान एवं एक लाख 69 हजार 966 वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 19 करोड़ 29 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है। लाठर ने बताया कि प्रदेश में 28 हजार 822 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 219 मुकद्दमे दर्ज कर 302 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 244 को गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News