प्रेग्नेट हुई जेल में बंद कातिल मुस्कान, केस का सबसे बड़ा ट्विस्ट, बच्चे का पिता कौन?

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ की जेल में सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में बंद मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की पुष्टि मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने की। जेल प्रशासन ने सीएमओ को पत्र लिखकर मुस्कान और एक अन्य महिला कैदी की स्वास्थ्य जांच की मांग की थी। इसके बाद जिला अस्पताल से एक महिला डॉक्टर की टीम सोमवार को चौधरी चरण सिंह जेल पहुंची थी और मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया।

सामने आया बड़ा टविस्ट-

इस केस में बड़ा ट्विस्ट मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट सामने आने के बाद आया है। यहां पर बड़ा सवाल यह उठता है कि इस बच्चे का पिता कौन है?  इसे लेकर कौई जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

जेल में बिगड़ी थी तबियत-

जेल प्रशासन के अनुसार, मुस्कान की तबीयत अब ठीक है और उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है। हाल ही में मीडिया में यह खबरें आई थीं कि मुस्कान की तबीयत जेल में बिगड़ गई है, लेकिन जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मुस्कान का स्वास्थ्य नियमित रूप से मॉनिटर किया जा रहा है और नशे के लक्षण भी अब समाप्त हो चुके हैं। यह भी बताया गया कि जब किसी महिला को जेल में रखा जाता है, तो उसकी नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जाती है, खासकर अगर वह गर्भवती हो या गर्भवती होने की संभावना हो।

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या-

मुस्कान रस्तोगी पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की थी और उसके शव को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था। इस हत्या के बाद से देशभर में इस मामले को लेकर चर्चा हो रही है। मुस्कान का एक 4 साल का बच्चा भी है, जो वर्तमान में अपने नाना-नानी के पास रह रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News