लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई सिर से जुड़े जग्गा-कालिया, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 03:03 PM (IST)

भुवनेश्वर: सिर से जुड़े 2 जुड़वां बच्चों जग्गा और कालिया की 2017 में हुई सफल कपाल शल्य चिकित्सा को लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर््स के 2020वें संस्करण में शामिल किया गया है। लिम्का बुक ने कहा है कि देश में यह इस तरह की पहली सर्जरी थी। न्यूरोसर्जन प्रोफैसर अशोक कुमार महापात्रा और डाक्टर दीपक कुमार गुप्ता की अगुवाई में 125 चिकित्सकों और सहायक चिकित्सा कर्मचारियों ने ओडिशा के कंधमाल जिले के 28 महीने के जुड़वां बच्चों को अलग किया था। यह सर्जरी नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)  में की गई थी। 

PunjabKesari


लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के कार्यकारी संपादक ट्रेसा बेंजामिन द्वारा गुप्ता को भेजे गए एक ई-मेल में लिखा है, ‘‘बधाई हो! हमें आपको यह बताते हुए खुशी है कि आपके रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 2020वें संस्करण में शामिल किया गया है।’’ यह जटिल सर्जरी 2 चरणों में की गई थी। पहली 28 अगस्त, 2017 को और फिर 25 अक्तूबर, 2017 को तथा इसे रिकॉर्ड बुक में भारत की पहली कपाल शल्य चिकित्सा के रूप में दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News