राज्यसभा में गतिरोध खत्म करने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, पर नहीं बनी बात

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 12:29 AM (IST)

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच, खासकर मणिपुर में हिंसा को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए शुक्रवार को विभिन्न दलों से संपर्क किया लेकिन उनकी यह कोशिश काम नहीं आई। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू होने के बाद से राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान और नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से नहीं चल पा रही है।

उपराष्ट्रपति कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ''राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन में गतिरोध दूर करने के प्रयास के तहत आज अपने कक्ष में सर्वदलीय बैठक बुलाई।" इस बैठक में सदन के नेता पीयूष गोयल, सदन में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी और मुख्य सचेतक जयराम रमेश सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के अलावा बीजद, राकांपा और अन्य दलों के नेता मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि हालांकि सदन में गतिरोध खत्म करने के लिए कोई समाधान नहीं निकल सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News