जम्मू-कश्मीर: रामबन में एक बैग से तीन आईईडी बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 01:41 PM (IST)

रामबन/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों को जंगल से एक बैग में तीन परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोटक बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल ने बुधवार देर रात यह बैग गूल उपमंडल के संगलदान के जंगलों से बरामद किया है।

 

अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र में तलाशी शुरू की गई थी।

 

उन्होंने कहा, तलाशी के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बम निरोधक दस्ते ने बैग में तीन आईईडी होने की पुष्टि की।

 

अधिकारियों ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि संदिग्ध आतंकवादियों ने जिले में हमला करने की साजिश रची थी।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News